मुरादाबाद : मोबाइल पर बात नहीं की तो घर में घुसकर किशोरी का सिर फोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। युवक ने मोबाइल फोन पर बातचीत नहीं करने से खफा होकर किशोरी का सिर दीवार से टकराकर फोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

मझोला थाना क्षेत्र में सरिता नगर की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के मुताबिक वह आठवीं की छात्रा है। एक वर्ष पहले आदर्श नगर निवासी गौरव ठाकुर से उसकी मुलाकात हुई। मोबाइल फोन पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दस माह तक चली बातचीत के बाद दो माह पहले किशोरी ने युवक से बातचीत बंद कर दी। 23 नवंबर को दोपहर दो बजे गौरव किशोरी के घर पहुंचा। उस वक्त वह घर पर अकेली थी। 

किशोरी ने अपने मम्मी को मोबाइल फोन पर सूचना देने की कोशिश की तो आरोपी ने किशोरी के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और उसका सिर दीवार से लड़ा दिया। चाकू दिखाकर आरोपी ने धमकी दी कि वह परिजनों से मारपीट की घटना का जिक्र नहीं करेगी। बल्कि शरीर पर लगे चोट को हादसे की शक्ल देने का दबाव बनाया। 

देर शाम परिजन घर पहुंचे तो पीड़िता ने आपबीती बताई। परिजनों ने घटना की जानकारी यूपी 112 को दी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पुलिस से क्षुब्ध ग्रामीणों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मैडम... यहां भी आइये, रामनगर में बसे हैं ''बाहरी''... एलडीए के बेचे गए भूखंडों पर भू-माफिया का कब्जा, 19 साल से आवंटी कब्जा पाने को लगा रहे चक्कर, जिम्मेदार मौन 
लखनऊ में प्रख्यात अभिनेता विनय श्रीवास्तव का निधन, 6 दशक और 75 से ज्यादा नाटकों का मंचन 
घुसपैठियों को निकालने में अधिवक्ताओं को देना होगा योगदान, बोले ब्रजेश पाठक- राजनीतिक कारणों से पूर्व सरकारों में मतदाता सूची में रही अनियमितताएं
गृहकर जमा फिर भी बढ़ाकर बनाया बकायेदार... पीड़ित ने बताया दुख,  नगर निगम में आयोजित समाधान दिवस में आए 68 मामले
KGMU में महिला प्रोफेसर के उत्पीड़न केस में आरोपी डॉक्टर बरी, सात सदस्यीय विशाखा कमेटी को जांच में नहीं मिले सुबूत