बहराइच: समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों दी चेतावनी, दिए यह निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में शासन की विभिन्न योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत की विद्यालयवार समीक्षा करते हुए कार्य पूरा करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा न होने पर कार्यवाई भी की जायेगी।

समीक्षा बैठक के दौरान बीईओ ने कहा कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा उप्र द्वारा प्रस्तावित जनपद के  सभी विद्यालयों में निपुण आधारित परीक्षा (NAT) के लिए बच्चों को  मॉडल प्रैक्टिस पेपर से तैयारी करवाते रहें। अगले माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा संभावित है। इसके अलावा, उन्होंने दिव्यांग छात्रों की साप्ताहिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से समर्थ एप्प पर देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बैठक में मौजूद इंचार्ज व सहायक अध्यापकों से कहा कि शारदा पोर्टल पर ड्राप आउट बच्चों के रजिस्ट्रेशन में विकास खंड की स्थिति संतोषजनक नही है। जिन विद्यालयों की प्रगति धीमी हैं, वहां तेजी लाते हुए कार्य को समय से पूर्ण कराने का प्रयास करें, इसके लिए विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक प्रधानाध्यापक को सपोर्ट करें। विद्यालयों में कायाकल्प से सम्बंधित सभी 19 पैरामीटर में से अवशेष बचे कार्य की जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें:-भारत हिंसा के खिलाफ हमेशा बहादुरी से खड़ा रहेगा: राहुल गांधी

बीईओ ने विद्यालयों का संचालन समय से किए जाने तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कार्यालय सहायक पवन ने यूडायस फॉर्म डेटा फीडिंग से सम्बंधित विकास खण्ड की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान जिला समन्वयक (मध्यान्ह भोजन) राकेश मिश्रा, ब्लॉक यूडायस नोडल प्रभारी सुधीर सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार, जयप्रकाश यादव, कमलेन्द्र त्रिपाठी, चन्दन निगम, योगेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार