श्रद्धा हत्याकांड: अस्पताल में लगी कोर्ट, आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। श्रद्धा वाकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को आज दोपहर दिल्ली की एक अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया। जहां पर उसक मेडिकल चेकअप हुआ। उसे आज तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अस्पताल में ही कोर्ट लगाई गई थी। वहीं दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी।

यह भी पढ़ें- पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा हुआ बरामद 

आफताब को अंबेडकर अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस आज सुबह उसे मेडिकल जांच के लिए ले गई थी। आफताब पूनावाला को जनता और मीडिया से दूर रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त उपाय किए गए थे। दिल्ली पुलिस दोपहर करीब ढाई बजे आफताब को लेकर अस्पताल लौटी और उसे अस्पताल के अंदर एक कमरे में रखा। वहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की जगह उसे न्यायिक कस्टडी में भेज दिया।

यह भी पढ़ें- NCST अध्यक्ष ने कहा- संविधान ‘अनुसूचित जनजाति’ का इस्तेमाल करता है, आदिवासी बनाम वनवासी की बहस बेकार 

संबंधित समाचार