बहराइच: युवक की हत्या में एक आरोपी को भेजा जेल, अन्य फरार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सात लोगों पर दर्ज हुआ हत्या और बलवा करने का मुकदमा

अमृत विचार, बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र के मेटुकहा चौराहे पर शुक्रवार को मारपीट शुरू हो गई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थीं। पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध हत्या और बलवा फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। रात में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के तारापुर खुर्द के मेटुकहा चौराहे पर शुक्रवार को सुबह रंजिश में मारपीट हो गई थी। जिसमें गुल्ले उर्फ मुजीबुर्रहमान के सिर पर लोगों ने ईंट से वार कर दिया था। चोट लगने से गुल्ले की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध हत्या, बलवा फैलाने समेत पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हत्या में नामजद तारापुर खुर्द गांव निवासी जफर पुत्र इकराम अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य नामजद की तलाश में पुलिस की छापेमारी चल रही है।

संबंधित समाचार