मुरादाबाद: पौधरोपण कर मनाया एनसीसी दिवस, आरएसडी एकेडमी में हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पौधरोपण करते एनसीसी कैडेट्स

मुरादाबाद, अमृत विचार। आरएसडी एकेडमी में रविवार को 9 यूपी गर्ल्स बटालियन के (सीओ) कर्नल राजेश मिश्रा की निगरानी में एनसीसी की जूनियर व सीनियर विंग ने 74वां एनसीसी दिवस केक काटकर और पौधरोपण कर मनाया। एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. संजय मल्होत्रा ने कैडेट्स को दिवस की महत्ता बताई। 

उन्होंने बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में कुंजरू समिति ने किया था। इसका आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है। यह हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री  पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एनसीसी दिवस मनाने का प्रावधान किया था। तभी से इसका प्रचलन शुरू हुआ।

कैडेट्स ने पौधे लगाकर संदेश दिया कि जन्मदिन हो या कोई जयंती एक पौधा जरूर लगाएं, जीवन को सफल बनाएं। कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एनसीसी गीत और राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। इसका संचालन डॉ. मयंक शर्मा ने किया। इस दौरान एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी कुमार, अभिषेक शर्मा, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट सुखरानी, मोनिका भटनागर के अलावा उन्नति, युविका, खुशी, रितिका, शताक्षी, रिया ,मोहिनी आदि कैडेट्स भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हाईवे पर गिरी आलू की बोरी उठा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

संबंधित समाचार