बांदा: डीएनए टेस्ट के लिये दुष्कर्म के आरोपी का लिया गया सैंपल, जानें पूरा मामला
बांदा, अमृत विचार। अपहरण करके किशोरी को ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोरी का आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। पुलिस ने उसका जिला अस्पताल में डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया है। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा बीती 11 नवंबर को पड़ोसी युवक हिमांशु उसे बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गया था। छात्रा के घर वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में अपहरण व दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस छात्रा और आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों पर दबाव बनाया। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर परिजन आरोपी को खोजकर पुलिस के हवाले कर दिया।
बलखंडीनाका चौकी इंचार्ज राजनारायण नायक ने आरोपी युवक का शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल में डीएनए टेस्ट का सेंपल कराया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि छात्रा का डाक्टरी परीक्षण व डीएनए टेस्ट भी कराया गया है।
यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद में कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी, पांच के लाइसेंस निलंबित
