बहराइच: जंगल में बढ़ाई गई सतर्कता, डॉग स्क्वायड टीम ने ली वाहनों की तलाशी
अमृत विचार, बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव में वन्य जीवों और जंगल की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। वन्य जीव तस्करों व शिकारियों पर नजर रखने के लिए सोमवार को वन विभाग के साथ एसटीपीटी और डाग स्क्वायड दस्ते ने वाहनों की तलाशी ली। वनों एंव वन्यजीवों की सुरक्षा व सतर्कता के इंतज़ाम के साथ वन विभाग कतर्नियाघाट के विभिन्न वन बैरियरों पर तैनात हुई है।
डीएफओ के निर्देश पर वन कर्मियों व एसटीएफ के जवानों की संयुक्त टीम के द्वारा बैरियरों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। डीएफओ आकाशदीप बधावन के निर्देश पर सोमवार को कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया वन बैरियर पर वन कर्मियों व एसटीएफ के जवानों ने चेकिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की।
.jpg)
जंगल की सुरक्षा के मद्देनजर रेंजर विजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लगाए गए चेकिंग में डॉग स्क्वायड टीम व एसटीएफ टीम के द्वारा बहराइच, मिहीपुरवा की ओर आने-जाने तमाम वाहनों की तलाशी ली गई। वाहनों की तलाशी में डॉग स्क्वायड टीम के डॉग हैंडलर अन्नू शुक्ला व हीरालाल यादव तथा डॉग अरनी की अहम भूमिका रही। इस मौके पर वन दरोगा पवन शुक्ला, संजय गौंड आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: जायलो वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, लखनऊ रेफर
