वॉलमार्ट गोलीबारी में मारे गए लोगों को किया जाएगा याद, कैंडललाइट रैली निकाल दी जाएगी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चेसापीक (अमेरिका)। वर्जीनिया के चेसापीक शहर में पिछले सप्ताह वॉलमार्ट स्टोर में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को सोमवार शाम श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनकी याद में कैंडललाइट रैली निकाली जाएगी।

पुलिस ने कहा कि वर्जीनिया के अटलांटिक तट के पास लगभग 250,000 लोगों की आबादी वाले चेसापीक में मंगलवार देर रात को स्टोर के एक कर्मी ने अपने सहकर्मियों पर गोलियां चलाई थी। 

इस घटना में छह कर्मचारियों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले वालमार्ट के कर्मी ने एक पत्र छोड़ा था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसका उत्पीड़न किया गया।

घटना के दौरान गोली लगने से संदिग्ध की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मारे गए वॉलमार्ट के कर्मियों की उम्र 16 से 70 साल के बीच है। चेसापीक सिटी पार्क में शाम छह बजे से श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बढ़ रहे पोलियो के नए मामले, जोखिम वाले इलाकों में टीकाकरण अभियान शुरू

संबंधित समाचार