टोरी के सांसदों ने ऋषि सुनक को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी संकट से निपटने के लिए कानून लाए सरकार

टोरी के सांसदों ने ऋषि सुनक को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी संकट से निपटने के लिए कानून लाए सरकार

लंदन। ब्रिटेन में टोरी के 50 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्र लिखकर चैनल प्रवासी संकट से निपटने के लिए आपातकालीन कानून की आवश्यकता बतायी है। टोरी के सदस्यों ने अपने पत्र में कहा है कि अवैध तरीके से चैनल क्रॉसिंग एक गॉर्डियन नॉट (प्रतीत होता है कि अघुलनशील समस्या) बन गए हैं, जिसे एक सरल नीति से नियंत्रित करने की आवश्यकता है। 

पत्र लिखने वालों में प्रभावशाली 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी सहित कंजर्वेटिव बैकबेंचर्स का समूह और कई पूर्व-कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। पत्र में तर्क दिया गया है कि जो लोग दावा करते हैं कि वे मानव तस्करी के शिकार हैं, उन्हें उन गांवों में उनके घर लौटा दिया जाना चाहिए, जहां से वे आए हैं। 

पत्र लिखने वाले टोरी के सदस्यों ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने चाहिए कि अल्बानिया जैसे सुरक्षित देशों से ब्रिटेन आने वाले लोगों को अधिक तेज़ी से वापस भेजा जाए। 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान: सियासत से दूरी जरूरी, सेना को इज्जत मिलेगी, रिटायर होने जा रहे जनरल बाजवा का बड़ा बयान