अयोध्या: प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रहे मार्ग पर बिछे पत्थरों से हो रही परेशानी, ग्रामीणों ने की शिकायत  

अयोध्या: प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रहे मार्ग पर बिछे पत्थरों से हो रही परेशानी, ग्रामीणों ने की शिकायत  

अमृत विचार, बीकापुर/ अयोध्या। बीकापुर-इनायतनगर रोड से कोंछा बाजार को जाने वाले मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सितंबर माह से बनाया जा रहा है, लेकिन उस पर पत्थर डाल कर छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण हरिओम तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को आनलाइन शिकायत करके सड़क जल्द बनवाने की मांग की गई है।ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 6 किलोमीटर इस सड़क को बनाए जाने के लिए विभाग द्वारा बोर्ड लगाया गया है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग साढ़े तीन करोड़ बताई गई है। इस सड़क को एक महीने पूर्व उखाड़ने का कार्य शुरू किया गया और करीब तीन किलोमीटर सड़क उखाड़ कर पत्थर भी डाल दिया गया लेकिन उसके बाद कार्य बंद कर दिया गया। इस सड़क के आसपास की कई गांव सभाओं के लोग इस मार्ग से ही तहसील मुख्यालय जाते हैं। 

ये भी पढ़ें - बहराइच: रंजिश में भिड़े दो गुट, पथराव और चाकूबाजी में कई घायल

मजबूरी में डेहरियांवा, अमावां,जलालपुर, कोंछा, सोनबरसा, सहजपुर, असकरनपुर, बनकट, चंवरढार आदि गांवों के लोग इस मार्ग से होकर ही तहसील एवं जिला मुख्यालय जाने को विवश हैं। इस सम्बंध में अधिवक्ता राम अवध निषाद ने कहा कि जल्द सडक का निर्माण नहीं शुरु हुआ तो जिलाधिकारी का घेराव करने को विवश होंगे। असकरनपुर प्रधान आशा देवी, सहजपुर प्रधान प्रतिनिधि बजरंग प्रसाद,बनकट प्रधान प्रतिनिधि संतोष गौड़,चंवरढार प्रधान अनिल तिवारी द्वारा सड़क के जल्द पूर्ण कराने की मांग की गई है।