जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत नहीं है, वहां उद्योग, व्यवसाय कभी नहीं फल-फूल सकते: राजनाथ
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत नहीं है, वहां उद्योग और व्यवसाय कभी भी फल-फूल नहीं सकते। सशस्त्र सेना झंडा दिवस सीएसआर कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा, "सैनिकों का कल्याण, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, केवल सरकार का दायित्व नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सभी का कर्तव्य होना चाहिए।"
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मामला: अदालत ने देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई दो दिसंबर तक स्थगित
उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण को प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी करार देते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारता से योगदान देने की अपील की। सिंह ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत नहीं है, वहां उद्योग और व्यवसाय कभी भी फल-फूल नहीं सकते।
Addressing the Armed Forces personnel during the HADR Exercise, ‘Samanvay’ at Agra Air Force Station. https://t.co/84WU3Qrs1h
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 29, 2022
उन्होंने बड़े कॉर्पोरेट दानदाताओं के समर्थन की सराहना की जिसके कारण पिछले कुछ वर्षों में कोष में पर्याप्त वृद्धि हुई है। सिंह ने सैनिकों तथा राष्ट्र की भलाई के लिए और भी अधिक योगदान देने के लिए समुदाय का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। सिंह ने सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी वीरता एवं बलिदान ने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की है।
ये भी पढ़ें- मार्च 2024 तक होगा एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण, टाटा समूह ने की घोषणा
