व्हाट्सएप ने डेटा लीक रिपोर्ट का किया खंडन, कहा- इसका कोई सबूत नहीं

व्हाट्सएप ने डेटा लीक रिपोर्ट का किया खंडन, कहा- इसका कोई सबूत नहीं

न्यूयॉर्क। व्हाट्सएप ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत सहित कई देशों के 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के संपर्क सूत्र इंटरनेट पर बिक्री के लिए रखे गए थे। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है।

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने साइबरन्यूज की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, “साइबरन्यूज पर लिखा गया दावा निराधार स्क्रीनशॉट पर आधारित है। व्हाट्सएप से 'डेटा लीक' का कोई सबूत नहीं है।” इसके अतिरिक्त, साइबरन्यूज लेख के रिपोर्टर ने भी ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप पर डेटा हैक/लीक होने का कोई सबूत नहीं है।” 

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, कथित सूची फोन नंबरों का एक सेट है न कि ‘व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की जानकारी’ व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, “इसके अतिरिक्त, साइबरन्यूज लेख के रिपोर्टर ने भी ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप पर डेटा हैक/लीक का कोई सबूत नहीं है। ” साइबरन्यूज ने पहले बताया था कि एक विक्रेता ने लगभग व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के डेटाबेस को बिक्री के लिए रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा को हैकर ने स्क्रैपिंग के जरिए इकट्ठा किया था।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका ने दक्षिणी चीन सागर मिशन पर चीन की आपत्तियों को किया खारिज

ताजा समाचार

कौशांबी की जनता ने सांसद प्रत्याशी से दागे सवाल, पूछा-5 साल कहां थे लापता!
सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद यूक्रेन को वायु रक्षा हथियार-तोपखाने भेजेंगे जो बाइडेन : जेलेंस्की 
पूर्णिया: चौका जमाने के लिये तैयार पप्पू...हैट्रिक लगाने की कोशिश में संतोष, सांसद बनने के लिए तैयार बीमा
लखनऊ: लोहिया संस्थान कर्मचारियों को नहीं मिला बोनस, बढ़ रहा आक्रोश 
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा बढ़ाई, जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बल तैनात
बदायूं: सहायक वित्त लेखाधिकारी करेंगे परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण, रुकेगी वित्तीय अनियमिताएं