संभल: बोलेरो की टक्कर से कार सवार पूर्व प्रधान के पति की मौत
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। लखनऊ के पीजीआई में भर्ती बीमार भाई को देखने जाते समय हरदोई के पास बरेली-लखनऊ हाईवे पर बनियाठेर के गांव खेड़ाखास की पूर्व प्रधान के कार सवार पति को बोलेरो चालक ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
खेड़ाखास गांव निवासी सोमवीर का पुत्र दुष्यंत काफी समय से बीमारी से पीड़ित है। उसका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा है। दुष्यंत का हाल ही में ऑपरेशन होना है। इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो दुष्यंत का बड़ा भाई राजू राघव (30) सोमवार शाम लगभग पांच बजे गांव से अपनी कार से लखनऊ के लिए रवाना हो गया। रात आठ बजे राजू जब हरदोई के पास से गुजर रहा था। तभी कार को ओवरटेक करने कोशिश में पीछे से आ रही बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी और कार को कुछ दूरी तक खींच ले गया।
हादसे में कार सवार राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे बॉबी निवासी गांव गूजर नगला घायल हो गया। उसे हरदोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजू त्नी श्वेता राघव पूर्व प्रधान हैं। मंगलवार को घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। मृतक राजू पत्नी व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : इंतजार खत्म, 22 माह बाद यात्रियों के हवाले पुल
