Happy Birthday Kriti Sanon: एक्ट्रेस ने फिल्म ‘हीरोपंती से किया था बॉलीवुड डेब्यू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई।  बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हुई एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ में उनके रोल के लिए बहुत से अवॉर्ड से नवाजा गया हैं। अपनी मेहनत के दम पर कृति आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। …

मुंबई।  बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हुई एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ में उनके रोल के लिए बहुत से अवॉर्ड से नवाजा गया हैं। अपनी मेहनत के दम पर कृति आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। उनके फैंस की कमी नहीं।

बता दें कि कृति सेनन का जन्म नई दिल्ली में 27 जुलाई 1990 को हुआ। कृति ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडीने’ से की थी। इस फिल्म में कृति के साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू नजर आए है। फिल्म में कृति के अभिनय को काफी सराहा गया था। बॉलीवुड फिल्मों की बात की जाये तो ‘हीरोपंती’ कृति की पहली बॉलीवुड मूवी है।

बर्थडे गर्ल कृति सैनन को बहन नूपुर ने दी प्यारी-सी शुभकामना
अभिनेत्री कृति सैनन ने सोमवार को एक और साल पूरा कर लिया है। जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री की बहन नूपुर की ओर से प्यारी शुभकामना मिली। नूपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बुमरेंग वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बहन कृति उनके गाल को चूमती नजर आ रही हैं।

उन्होंने इस वीडियो में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरा सबकुछ। सिर्फ तुम अपने जीवन में सबकुछ डिजर्व करती हो। सबसे खुबसूरत चीज। तुम सबसे बेस्ट आत्मा हो।”

अभिनेता वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर कृति को बधाई दी। उन्होंने अपने ‘दिलवाले’ के सह-कलाकार को ‘अमेजिंग’ कहा।

निर्देशक मुकेश ने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा, आप सबसे अद्भुत, सुंदर और मजबूत इंसान हैं। आप मेरे जीवन में बहुत खास हैं। आपको अंदेशा नहीं है कि आप मेरे लिए कितनी अहमियत रखती हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं।”

 

संबंधित समाचार