दो दिसंबर को मुरादाबाद आएंगे मुख्यमंत्री, कार्यक्रम से बढ़ी अधिकारियों की धड़कन
भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबंधित करेंगे योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री के दो दिसंबर को बुद्धि विहार में प्रबुद्ध सम्मेलन में आने को देखते हुए स्थल पर अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह
मुरादाबाद,अमृत विचार। दो महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंच रहे हैं। दो दिसंबर को भाजपा की ओर से दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे मैदान पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। वह दिन रात भाग दौड़ कर व्यवस्था को दुरुस्त कराने में लगे हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग, वीआईपी के आने जाने के गेट, रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराने का निर्देश दिया। वाहनों के पार्किंग स्थल पहले से तय कर वहां की जानकारी देने के लिए साइनेज लगवाने, उस जगह पर भी पुलिस की तैनाती रखने के लिए कहा। आयोजकों से मंच व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने मंच पर अनावश्यक संख्या न बढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी के अलावा आयोजन स्थल पर नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता व इससे जुड़े अन्य लोगों ने जिलाधिकारी के साथ व्यवस्था पर बातचीत की। भाजपा के जिला प्रभारी वाईपी सिंह ने बैठक कर इस सम्मेलन में पार्षदों को अपने क्षेत्र के प्रभावशाली व प्रबुद्ध लोगों को अधिक संख्या में लाने की जिम्मेदारी ली गई। इस सम्मेलन में भाजपा पदाधिकारियों का दावा 20 हजार प्रबुद्धजन जुटेंगे। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी इंतजाम पुख्ता करने में लगे हैं।
परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी
दो दिसंबर को मुख्यमंत्री से स्मार्ट सिटी मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 202 करोड़ रुपये की लागत तैयार एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, स्मार्ट रोड नेटवर्क, बहुद्देशीय हॉल, जिला पंचायत के द्वारा पूरे किए गए कार्यों को लोकार्पित कराने की तैयारी है। वहीं नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना से पहले मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का राजनीतिक लाभ लेने में भी जनप्रतिनिधि लगे हैं। वे चाहते हैं कि चुनाव में जनता को लुभाने के लिए कई नए कार्यों का शिलान्यास भी हो जाए। लोकार्पण, शिलान्यास के प्रस्तावों को जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री के हाथों से जनता तक पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सोनकपुर पुल को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
