एस्सार ऑयल ब्रिटेन में निम्न कार्बन रिफाइनरी पहल पर कर रही है 36 करोड़ पाउंड खर्च

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

स्टैनलो। एस्सार समूह की कंपनी एस्सार ऑयल यूके लिमिटेड ने बुधवार को ब्रिटेन में अपनी स्टैनलो रिफाइनरी में 36 करोड़ पाउंड का एक नया और बड़ा ‘कार्बन कैप्चर’ प्लांट बनाने की अपनी योजना की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय 2030 तक निम्न कार्बन उत्सर्जन करने वाली एक अग्रणी रिफाइनरी बनने की उसकी महत्वाकांक्षा के अनुरूप है। बयान में कहा गया है कि एस्सार समूह ऊर्जा दक्षता, ईंधन-स्विचिंग और कार्बन कैप्चर पहलों में कुल एक अरब पाउंड से अधिक निवेश कर रहा है।

ये भी पढ़ें- विस्तार-एयर इंडिया विलय से SIA का वित्तीय बोझ ‘न्यूनतम’ रहेगा, लेगी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 

एस्सार की ऊर्जा परिवर्तन रणनीति पांच सिद्धांतों, स्टैनलो रिफाइनिंग प्रक्रियाओं को यथासंभव कुशलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से चलाना, स्टैनलो में रिफाइनिंग को डीकार्बोनाइज़ करना, वर्टेक्स हाइड्रोजन से हाइड्रोजन भविष्य का निर्माण, हरित ईंधन का विकास (स्वस्थ विमानन ईंधन सहित) और स्टैनलो टर्मिनल्स लिमिटेड के माध्यम से ब्रिटेन की सबसे बड़ी जैव ईंधन भंडारण सुविधा की स्थापना पर केंद्रित है। 

एस्सार ऑयल यूके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक माहेश्वरी ने कहा, यह नया कार्बन कैप्चर प्लांट हमारी प्रक्रियाओं को डीकार्बोनाइज करने की सबसे बड़ी पहल है और हमारी बेहद महत्वाकांक्षी डीकार्बोनाइजेशन रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है। कंपनी ने सितंबर में 280 मेगावाट से अधिक हाइड्रोजन की आपूर्ति के लिए प्रोग्रेसिव एनर्जी के साथ एक संयुक्त उद्यम वर्टेक्स के साथ 'शर्तों के प्रमुख' समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

ये भी पढ़ें- Share Market: Sensex पहली बार 63 हजार के शिखर पर पहुंचा, रुपया 81.38 प्रति डॉलर

 

संबंधित समाचार