
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ जुलाई 2023 में होगी रिलीज, दिशा पाटनी भी आएंगी नजर
मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन्स अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ को अगले वर्ष 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन नवोदित जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर आंबरे ने किया है। फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और शशांक खेतान के मेंटर डिसिपिल फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। निर्माताओं ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए फिल्म रिलीज की तारीख घोषित की।
ये भी पढ़ें- Nadav Lapid ने कहा- ‘The Kashmir Files’ पर अपने बयान पर कायम
विज्ञप्ति में लिखा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हीरू जौहर, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और खेतान द्वारा निर्मित फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। इससे पहले मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शन्स की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंसी तो फंसी, कपूर एंड सन्स और शेरशाह शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘दृश्यम 2’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार, मंगलवार को की इतनी कमाई
Comment List