
मुरादाबाद : संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक के जरिए एड्स से बचने की दी जानकारी
मुरादाबाद,अमृत विचार। विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को जिला टीबी रोग केंद्र पर एचआईवी एडस जागरूकता प्रदर्शनी व संगोष्ठी आयोजित हुई। वहीं नुक्कड़ नाटक से लोगों को इसके दुष्परिणाम की जानकारी देकर सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि इस वर्ष एड्स दिवस की थीम इक्वेलाइज एचआईवी संक्रमित लोगों से भेदभाव ना करते हुए उन्हें समान अवसर और बराबरी दिया जाना है। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रिंसिपल फिरोजा बी के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने एड्स जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी में अपर उप जिलाधिकारी मनी अरोड़ा, सचिन कुमार दीक्षित सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. कुरैचया, डीपीटीसी अनुज शर्मा कार्तिक शिक्षण संस्थान टीआई, नवभारत समाज कल्याण समिति, शरणम संस्थान एलडब्ल्यूएस, यूपी एमपीप्लस मुरादाबाद पॉजिटिव नेटवर्क, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, आईसीटीसी, वाईआरजी केयर, एआरटी लिंक सेंटर से आए प्रतिनिधि शामिल हुए। संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षयरोग डा. मोहम्मद जावेद ने किया।
इस दौरान कार्तिक संस्थान के परियोजना निदेशक जय शंकर शर्मा, कमल सिंह ,जफर मसूद, पायल मल्होत्रा, पूनम वर्मा, खुशबू, रियाजुल,गौरव दयाल वीर ,जगपाल , लुटील, विशाल, अंकित ,रितेश टंडन मुनेंद्र, नेहा तालिब ,सुषमा इशरत जहां, जेबा पल्लवी शीतल, मनीष ,हेमंत हिमांशु मुजफ्फर ,अनीता, डोली पुनीत आदि की मौजूदगी रही।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गैंगस्टर एक्ट में दोषी को आठ साल की कैद, अदालत ने जुर्माना भी लगाया
Comment List