रामनगर: जिप्सी चालकों ने सीतावनी पर्यटन जोन का बहिष्कार किया  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सीतावनी पर्यटन को पूर्व की भांति लागू किए जाने की मांग को लेकर रामनगर वन प्रभाग परिसर में बेमियादी धरना चौथे दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी बातों को रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ नजरअंदाज कर रहे हैं। वक्ताओ ने दावा कि इस 28 नवम्बर से एक भी जिप्सी सीतावनी ज़ोन में नहीं गयी है। उहोने कहा कि जिप्सी चालकों ने सीतावनी पर्यटन जोन का बहिष्कार किया हुआ है।टूक ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग नही मानी जायेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में टेड़ा से सितावनी ज़ोन पर  भ्रमण पर कोई लिमिट नही थी,पर आज विभाग द्वारा इसको टेड़ा गेट से 50 सुबह की पाली में,और पवलगड़ गेट से 50 जिप्सियां सुबह की और और इतनी ही जिप्सियां शाम की पाली में कर दिया है।उसके साथ ही विभाग ने पर्यटकों को भण्डारपानी क्षेत्र तक भ्रमण पर भी रोक लगा दी है।

कहा कि तक द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती और जिप्सियों का लिमिटेशन खत्म नही किया जाता तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन  धरना जारी रहेगा।इस दौरान  कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा,सचिव ललित नेगी, उपाध्यक्ष संतोष पपनै , जय पाल,सोनू, दानिश, प्रेम, महेश, भुवन फुलारा, मुजाहिद, फरमान, राजू, नवीन नेगी, जलीश, अकरम, नावेद मौजूद रहे।

संबंधित समाचार