जौनपुर: बिना लाइसेंस के हाथी पालने वाले पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लाइसेंस लिए बगैर हाथी पालने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रभागीय निदेशक (वानिकी) प्रवीण खरे ने शुक्रवार को बताया कि पुणे में एक गैर सरकारी संगठन संचालित करने वाले एस. नायर ने शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सिधवन में योगेंद्र दुबे नामक व्यक्ति बिना लाइसेंस के हाथी पाल रहा है। 

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर वन दारोगा नंदलाल यादव ने मौके पर पहुंचकर दुबे से मुख्य वन संरक्षक की तरफ से जारी किया जाने वाला लाइसेंस व अन्य कागजात मांगे मगर वह उन्हें निर्धारित समय पर प्रस्तुत नहीं कर सका। खरे ने बताया कि इस आधार पर संपूर्ण मामले को कानूनी रूप से संज्ञान लेते हुए योगेंद्र दुबे के विरुद्ध वन्य वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हालांकि पुलिस अवैध रूप से रखे हाथी को बरामद नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: एप्पल का नकली आईफोन-13 बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार