बहराइच : : पिकअप और कार की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मटेरा, बहराइच। बहराइच नानपारा मार्ग पर किशुनपुर चौराहे के पास शुक्रवार को पिकअप और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में फेरी व्यवसाई समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

 

जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर चौराहे के निकट शुक्रवार सुबह बहराइच से आ रही पिकअप वाहन संख्या यूपी 31 एटी 7968 केला लाद कर आ रही थी वहीं नानपारा से बहराइच की ओर UP 14 AL 1821 कार जा रही थी सूचना के मुताबिक कार में बिक्री हेतु जैकेट रखे हुए थे कार ड्राइवर तेज रफ्तार व नींद में होने की वजह से बहराइच से आ रही पिकअप में सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

 

आनन-फानन में मटेरा पुलिस मौके पर पहुंची कार सवार आरिफ उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी रिछा बरेली व नानपारा निवासी एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

 

वहीं पिकअप चालक महादेव सहित दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। आरिफ के परिजनों ने बताया कि आरिफ को घर से निकले 10 दिन हो गए थे वह जैकेट ले जाकर बहराइच में बेचने का काम किया करता था आज शेष बची जैकेट को लेकर वापस घर आ रहा था।

 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : रामराज्य दिग्विजय रथ यात्रा के साथ संतों ने की रामकोट की परिक्रमा

 

संबंधित समाचार