उन्नाव: कांशीराम कालोनी में अवैध रूप से जमे दुकानदारों पर होगी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। काशीराम कालोनी में अस्थाई रूप से दुकान बनाकर अतिक्रमण करने वाले लोगो पर जिला प्रशासन ने आंखे टेढ़ी कर ली है। विगत दो दिनों से यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। 

बताते चलें काशीराम कालोनी में रहने वाले कुछ लोगो ने जिलाधिकारी उन्नाव को शिकायत कर अवगत कराया था कि कॉलोनी में रहने वाले करीब  आधा सैकड़ा लोग कालोनी के बाहर व नालियों पर अवैध रूप से दुकान रखे हुए है जिससे लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जिसपर गुरुवार को परियोजना अधिकारी ने मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया और ऐसी आधा सैकड़ा दुकानों में से 12 अस्थाई दुकानों को नोटिस देकर हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए । 

वही नोटिस के बाद दुकाने न हटाई जाने की सूचना पर जिला परियोजना अधिकारी शुक्रवार दोपहर टीम के साथ मौके पर पहुचे और मौके का निरीक्षण कर ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ें - बांदा: हॉस्पिटल गेट पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ई रिक्शा से पहुंची अस्पताल

संबंधित समाचार