हरदोई: स्कूटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बिलग्राम / हरदोई, अमृत विचार । कोतवाली क्षेत्र के रहुला गांव में स्कूटी में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी स्कूटी पर बैठा शख्स भी हक्का बक्का रह गया कि आखिर आग कैसे लग गयी। आनन-फानन में लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया परंतु जब तक आग को बुझाया गया तब स्कूटी पूरी जलकर राख हो चुकी थी।

 बताया गया है कि स्कूटी मोहल्ला रफय्यतगंज निवासी इलियास की है उनका पुत्र आजाद स्कूटी लेकर किसी काम से रहुला गांव में जुनैद के घर गया था वहीं पर एक घर के सामने गाड़ी खड़ी कर के अपने काम को निपटाने लगा। जब वो वापस आकर स्कूटी स्टार्ट की तो अचानक उसमें आग लग गई और देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह जल कर राख हो गयी। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर उसे बुझाया लेकिन तब तक सिर्फ ढांचे के अलावा उसमें कुछ नहीं बचा था।

ये भी पढ़ें - बांदा: सीयूजी नंबर बंद, बिजलीकर्मियों ने ऑनलाइन कार्य भी ठप करने की दी चेतावनी

संबंधित समाचार