Bhopal में खुलेगा NIA का थाना, RaGa का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक सीमित: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

Bhopal में खुलेगा NIA का थाना, RaGa का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक सीमित: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) का थाना खुलने जा रहा है। जिसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण मध्य प्रदेश होगा। इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी कर दी जाएगी तथा राजपत्र में भी इसका प्रकाशन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं ने 100 गालियां दीं, अब जनता कृष्ण बनकर लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी: संबित पात्रा

प्रदेश में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम और बेहतर समन्वय हेतु प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामले में जांच के आदेश के साथ 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

मध्य प्रदेश में किसी भी हालत में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश में 86 लाख रुपए के इनामी नक्सली या तो मार दिए गए हैं या जेल के सलाखों के पीछे हैं। राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है। राहुल जी ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होगें और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी,तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत 'श्री' से ही होती है।

ये भी पढ़ें- BJP मेरी रावण वाली टिप्पणी का दुरुपयोग कर रही : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे