BJP हर बार क्यों जीतती है? इस बार असदुद्दीन ओवैसी ने साफ-साफ बता दिया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं हिंदू हूं और हिंदूत्व को मानता हूं... तो क्या वे भारत के संविधान को नहीं मानते? आप इससे देश में क्या संदेश दे रहे हैं? पूरे भारत में लड़ाई ही इस बात को लेकर है कि हम PM मोदी से बड़े हिंदूत्ववादी हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal में खुलेगा NIA का थाना, RaGa का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक सीमित: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

ओवैसी ने कहा कि फिर चाहे वह केजरीवाल हों या फिर जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं या फिर जो बाकी पार्टी के लोग हैं। ये सभी अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से करना चाहते हैं। नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं। इन्हें फर्क ही नहीं पता है इसलिए तो BJP जीतती है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, यह देश की खूबसूरती का ध्रुवीकरण। गुजरात में सरकार से बिना अनुमति लिए कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता क्यों? अगर कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो आपसे क्यों पूछे?

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं ने 100 गालियां दीं, अब जनता कृष्ण बनकर लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी: संबित पात्रा

 

संबंधित समाचार