विश्व दिव्यांग दिवस : हौसले से उड़ान भर रहे दिव्यांग सौरभ त्यागी
उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में बैट्समैन और विकेट कीपर के रूप में बनाई जगह
फिलहाल भोपाल में मैच खेलने गए हैं छजलैट के गांव कूड़ा मीरपुर निवासी सौरभ त्यागी, वर्ष 2014 में ट्रेन से गिरकर गंवा बैठे थे दोनों पैर, बचपन से ही था क्रिकेट का शौक
मुरादाबाद,अमृत विचार। कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के जुनून से सौरभ त्यागी ने शारीरिक दिव्यांगता को मात दी है। हादसे में दोनों पैर गवां चुके सौरभ ने ऐसे क्षेत्र में शोहरत पाई जिसमें दोनों पैरों वाले भी आसानी से कामयाब नहीं होते। उन्होंने उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में बैट्समैन और विकेट कीपर के रूप में जगह बनाई है। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश की ओर से भोपाल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
छजलैट ब्लॉक के गांव कूड़ा मीरपुर निवासी दिव्यांग क्रिकेटर सौरभ त्यागी उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो शारीरिक अक्षमताओं और संसाधनों का रोना रोते हुए हाथ पर हाथ रखे रहते हैं। उनका उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम तक पहुंचने का सफर काफी कठिन था, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेटर बनने का शौक था, लेकिन वर्ष 2014 में ट्रेन से गिरकर वह अपने दोनों पैर गंवा बैठे। इससे वह पूरी तरह टूट गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। दो साल तक इलाज चला। इसके बाद उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की ठान ली। उसके सपने को साकार करने के लिए दोस्त रूपक त्यागी ने गेंद और बैट दिया। जिसके बाद सौरभ ने व्हील चेयर पर बैठकर क्रिकेट का अभ्यास शुरू कर ठान लिया कि चाहे कुछ भी करना पड़े, व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में शामिल होकर नाम कमाना है। दिल्ली, मुम्बई, सूरत, गुजरात और लखनऊ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिस पर उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम में स्थान मिला।
सौरभ बताते हैं कि व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट खेलते समय उनके हाथों में छाले पड़ जाते थे। उनका सपना देश की दिव्यांग टीम में शामिल होकर नाम रोशन करना है। वह मई 2022 में आईडब्ल्यूपीएल (इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियम लीग) में राजस्थान रजवाड़े की ओर से खेले। यह टूर्नामेंट डीसीसीबीआई (दिव्यांग क्रिकेट कंट्राेल बोर्ड ऑफ इंडिया) कराता है, जिसमें सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में राजस्थान रजवाड़े की टीम की एकतरफा जीत के हीरो रहे। इसमें 40 गेंदों में 77 रन बनाकर वह मैन ऑफ द मैच रहे। फिलहाल वह भोपाल में हैं। यहां चार से आठ दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में यूपी टीम की तरफ से खेलेंगे। टीम के कप्तान ललित पाठक हैं। यह टूर्नामेंट डीसीसीबीआई कराता है। इसमें छह राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखंड और तमिलनाडु की टीमें भाग ले रही हैं।
ये भी पढ़ें: उपलब्धि: वायु गुणवत्ता सुधार में देश में नंबर एक रैंक पर मुरादाबाद
