MCD Election : सियासत गरम, चुनाव आयोग के पास पहुंची BJP और AAP, एक दूसरे पर लगाया 'धांधली' का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे करीब एक हजार बीजेपी समर्थकों के वोट काटे गए हैं, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं।

नई दिल्ली। भाजपा और आम आदमी पार्टी  दिल्ली नगर निगम चुनाव में कट्टर प्रतिद्वंदी के रूप में चुनावी मैदान में  है। एमसीडी की 250 सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। इसी बीच राजनीति भी गरमा गई है। क्योंकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही वोटर लिस्ट से अपने समर्थकों के नाम गायब होने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:-MCD Election LIVE : दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान 

करीब एक हजार समर्थकों के वोट काटने का आरोप 
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे करीब एक हजार बीजेपी समर्थकों के वोट काटे गए हैं, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। यह एक सोची समझी साजिश है। यह साजिश का हिस्सा है। वहीं एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि वोट काटना और जोड़ना दिल्ली सरकार का काम है। साथ ही कहा कि अगर किसी का दो जगह वोट है तो वह एक जगह से वोट कटवा सकता है, लेकिन इसके लिए वोटर ही अप्लाई करेगा, लेकिन उससे पूछे बिना वोट कैसे काट सकते हैं।

केजरीवाल पर मनोज तिवारी ने किया पलटवार
कट्टर ईमानदार सरकार को वोट देने की बात पर अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वह कट्टर बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के सरदार हैं। इस मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने विजयदेव से फोन पर बात की है. मुझे लगता है कि इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जिनके वोट काटे गए हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो री-इलेक्शन की भी मांग करेंगे।

डिप्टी सीएम ने लगाया साजिश का आरोप
 वहीं दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि कई नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। मनीष ने इसे लेकर साजिश का आरोप लगाया है साथ ही कहा कि लोग पोलिंग बूथ के बाहर शिकायत कर रहे हैं कि हमारा नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं।उन्होंने ने कहा कि मैं इस साजिश के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहा हूं। 

ये भी पढ़ें:-सरकार का कोल इंडिया को निर्देश, गैर-कार्यकारी कार्यबल के वेतन समझौते को जल्द पूरा करें

संबंधित समाचार