रुद्रपुर: नशे में डॉक्टर ने ले ली जच्चा व बच्चे की जान, भड़के परिजन
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। वहीं, महिला की बिगड़ती हालत को देख एसटीएच, हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे भड़के परिजनों ने चिकित्सक पर नशे की हालत में उपचार करने व लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं नवजात के शरीर पर कटे के निशान पुलिस को मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बस अड्डा कॉलोनी गदरपुर निवासी फईम की पत्नी नगमा गर्भवती थी। शनिवार सुबह उसे दर्द शुरू हुआ तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रात में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन करने को बोला। जिस पर परिजन राजी को गये और चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद चिकित्सक ने परिजनों को कुछ नहीं बताया और नवजात को आइसीयू में ले गए। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने बताया कि नवजात को मृत पैदा हुआ था।
परिजनों ने देखा कि नवजात के शरीर पर कटे के निशान थे। जिसे देख परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक नशे में था और उसकी लापरवाही से नवजात की मौत हुई है। उन्होंने चिकित्सक का मेडिकल परीक्षण कराए जाने की भी मांग की। हंगामे की सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। उधर, ऑपरेशन के बाद नगमा की हालत भी बिगड़ गई। जिसे चिकित्सकों ने सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।
जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद रविवार दोपहर में भी महिला के परिजन जिला अस्पताल में एकत्र हो गये। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। लेकिन, परिजन थोड़ी देर वहां रुककर चले गये। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नवजात व महिला दोनों की मौत हो गई है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। सीओ पंतनगर तपेश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
