मेरठ: मवाना में छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ। मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी शाहिद नामक छात्र (16 वर्ष) को रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने तिहाई मोहल्ला में गोली मार दी। आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र को तीन गोली मारी गई जिसमें एक कनपटी और दो सीने पर लगी है। छात्र की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

अभी हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ले रही है और एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं।। मृतक कक्षा 10 का छात्र था। गोली किसने मारी इसको लेकर कोई जानकारी परिजनों के पास नहीं है। वहीं मोहल्ला के लोग डर की वजह से अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए और कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। 

ये भी पढ़ें - मेरठ: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर स्कूटी सवार घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार