गरमपानी: बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर बड़ी घटना का अंदेशा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान बेतालघाट के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। चडयूला के समीप ध्वस्त सुरक्षा दीवार बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है क्षेत्रवासियों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।

कुछ समय पूर्व ही भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं पर अब एक बार फिर मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। पिछले कई महीनों से चडयूला के समीप मोटर मार्ग पर बनाई गई सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा ध्वस्त हो चुका है जिससे लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है आवागमन भी बामुश्किल हो पा रहा है।

रात के वक्त आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार दीवार की मरम्मत की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही यही हालात रहे तो मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा भूधंसाव की जद में आ सकता है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

संबंधित समाचार