बरेली: डाक्टर गईं कोर्ट में बयान देने, मरीज हो रहे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमृत विचार, बरेली। सरकारी अस्पतालों में आम दिनों के मुकाबले सोमवार को अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचते है। अव्यवस्था की वजह से सोमवार को जिला महिला अस्पताल में मरीजों को घंटों इंतजार करने के बाद भी इलाज नहीं मिल सका।

ये भी पढ़ें -  बरेली: आधार कार्ड में नाम बदलवाकर गैंग करवा लेता है बैनामा, जांच के आदेश

दरअसल, जिला महिला अस्पताल में चार डाक्टर ओपीडी में मरीज देखते हैं जिसमें दो स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक फिजिशियन और एक बाल रोग विशेषज्ञ शामिल होते हैं, लेकिन सोमवार को यहां तीन नंबर कमरे में सुबह से ही डाक्टर की कुर्सी खाली रही।

जब घंटों गुजर गए तो मरीजों ने उच्चाधिकारियों से इसकी जानकारी की तो पता चला कि दो डाक्टर कोर्ट में बयान देने के लिए गईं हैं। ऐसे में मरीज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक इंतजार करके बिना इलाज के लौट गए।

जब ओपीडी में घंटों डाक्टर नहीं पहुंचीं तो मरीजों ने ओपीडी में ही हंगामा करना आरंभ कर दिया। हंगामे की सूचना जब अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. अलका शर्मा को लगी तो वह फौरन ओपीडी में आकर मरीज देखने लगीं। हालांकि मरीजों की संख्या अधिक होने से कई मरीज ओपीडी से बिना इलाज कराए ही लौट गए।

दो डाक्टरों को कोर्ट जाना पड़ा, हालांकि मरीज ओपीडी में परेशान न हो इसके लिए मैंने खुद भी मरीज देखे हैं। आए दिन डाक्टरों को कोर्ट जाना पड़ता है इसका मुख्य कारण है कि यहां सीएमओ के आदेश पर मेडिको लीगल कराए जाते हैं इस व्यवस्था को यहां से स्थानांतरित कराना चाहिए। -डा. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

ये भी पढ़ें -  बरेली: निरीक्षण में गैर हाजिर मिले 12 बीएलओ, नोटिस जारी

संबंधित समाचार