G20 सर्वदलीय बैठक: चुनावी बयार में विपक्षी नेताओं संग मोदी की हंसी-ठिठोली, तस्वीरें देखकर क्या कहेंगे आप? 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। हाल ही में हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव संपन्न हुए इसके साथ ही कई राज्तों में लोकसभा व विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। वहीं, भारत ने भी हाल ही में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। सितंबर 2023 में भारत में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान पीएम एक-एक कर राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से भी मिले।

 

इनमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी तक शामिल रहे। कार्यक्रम की जो तस्वीरें अब आई हैं, उनमें पीएम मोदी के साथ इन नेताओं के हल्के-फुल्के पल साझा करते दिखाई दिए हैं। आप इन फोटो को देखकर क्या कहेंगे?







ये भी पढ़ें : Exit पोल में किसे कितनी सीटें? गुजरात-हिमाचल में भाजपा को बढ़त, एमसीडी में आम आदमी पार्टी आगे

संबंधित समाचार