रामनगर: जिप्सी चालकों ने डीएफओ कार्यालय तक निकाली रैली
रामनगर, अमृत विचार। सीतावनी पर्यटन जोन को पूर्व की भांति सुचारू किये जाने की मांग को लेकर जिप्सी एसोसिएशन के लोग नवे दिन धरने पर डटे रहे। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन व जिप्सी स्वामी व ड्राइवर ने वन प्रभाग वनाधिकारी डीएफओ रामनगर के कार्यालय तक रैली निकालकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे पूरी नही की गई तो हम सब उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संवय वन प्रभाग वनाधिकारी प्रशासन की होगी। वक्ताओ ने खस की अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा जिसके तहत बाहों में काली पट्टी बाधकर व उपवास रखकर भी विरोध किया जाएगा।
नौंवे दिन भी विभाग द्वारा कोई भी कारवाही नही की गयी। धरने पर अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा सचिव ललित नेगी उपाध्यक्ष संतोष पपनै गिरिश धस्माना मुजाहिद ढिकुली होटल आमोद मोहन दा इरशाद नासिर अजिम जीतू नूर हूर खान हेम बहुगुणा जयपाल नेगी किशोर नेगी संदीप मेहरा महेश पाण्डेय जी राजू यादव व आदि लोग मौजूद रहे।
