जौनपुर :  डीसीएम की चपेट में आने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवदा गांव के पास हाईवे पर डीसीएम से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार रात्रि लगभग 10:00 बजे घटित हुई है। वाराणसी जनपद के ग्राम आदमपुर लमही थाना चोलापुर निवासी सोनू उर्फ संदीप कुमार चौहान (25) एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने बाइक से गया हुआ था। देर रात वापस लौटे समय एक डीसीएम से वह टकरा गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। 

नीलगाय से टकराई  कार, बाल- बाल बचे लोग

केराकत मार्ग पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते बच गया । जब चलती कार पर के ऊपर एक नीलगाय ने छलांग लगा दी। हालांकि नीलगाय से टकराने के बाद तत्काल सूझ बूझ का परिचय देते हुए कार चालक ने कार को नियंत्रित कर दिया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

जौनपुर- केराकत मार्ग पर सोमवार की देर रात जौनपुर के तरफ जा रहे कार में बैठे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड़ गांव निवासी शिक्षक संजय राय, अश्वनी राय, आदित्य राय, अजय, कार चालक पिलखनी निवासी मुकेश सिंह जा रहे थे। तभी गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास अचानक सड़क पर आई नीलगाय ने कार को पार करने की कोशिश में छलांग लगा दी। हालांकि वह छलांग लगाने के दौरान कार से टकरा गई। इस दौरान कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार में बैठे लोगों को मामूली खरोंचे आई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : बिछिया रेलवे स्टेशन पर वन विभाग का छापा, भारी मात्रा में लकड़ी बरामद

संबंधित समाचार