मुरादाबाद : ट्राई साइकिल मिलने पर खुशी से खिले दिव्यांगों के चेहरे

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 146 दिव्यांगों को किया वितरण, जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष व मुख्य विकास अधिकारी रहे मौजूद

मुरादाबाद : ट्राई साइकिल मिलने पर खुशी से खिले दिव्यांगों के चेहरे

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विकास भवन में जरूरतमंद 146 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी। जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने दिव्यांगों से आवास के संबंध में जानकारी कर जरूरतमंदों को आवास मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शेफाली सिंह ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया।

 प्रभारी अधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है उद्देश्य हर तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का है। उन्होंने बताया कि विभाग में के पास 220 ट्राई साइकिल हैं, शेष को भी जल्द दी जाएगी। अतिथियों ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण कर उन्हें माला पहनाई। इसके बाद उन्हें रवाना किया। संचालन डीपीओ डॉ. अनुपमा शांडिल्य ने किया। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने भी दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया।

पेंशन के लिए लिखवाया नाम
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि राशन व आयुष्मान कार्ड के लिए भी आगे आएं। पेंशन से वंचित दिव्यांगों का आवेदन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कई साल पहले ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया था, इसके लिए 200 रुपये भी खर्च किए लेकिन, लाभ नहीं मिला। इस पर उम्मीद छोड़ दी और कभी आवेदन नहीं किया। इस बार आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जबरन आवेदन करा दिया। अब ट्राई साइकिल पर बैठकर घर का सामान लाया करुंगा। -पदम सिंह, ठाकुरद्वारा

पांच साल पहले छत से गिरकर दोनों पैर खराब हो गए। अब बिना सहारे के चल नहीं सकता हूं। स्वास्थ्य विभाग से दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा था। इसलिए कोई लाभ नहीं मिल सका। इस बार बना तो मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया लेकिन, यहां ट्राई साइकिल दी गई है।- मुकेश, कुंदरकी

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बेघर करने वाले ससुरालियों से महिला ने मांगा दहेज का सामान

ताजा समाचार

पिथौरागढ़: हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के विरोध में आंदोलन, दो लोगों को हिरासत में लेकर छोड़ा
भैंस पर बैठकर नामांकन करने निकले नेताजी, लेकिन इस बड़ी गलती की वजह से टूट गया सपना
Lok Sabha Election 2024 : इटावा में ड्यूटी से नदारद रहने पर पीठासीन अधिकारी निलंबित...खण्ड शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच
Kanpur: डी-टू गैंग पर पुलिस मेहरबान; काफी समय बीतने पर भी नहीं हो सकी बाबर और सबलू की गिरफ्तारी
Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने EVM को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश, जब तक स्ट्रांग रूम...
Auraiya में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- मोदी योगी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया...