बरेलीः बंदरों की बढ़ती संख्या को लेकर सपाइयों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ
बरेली, अमृत विचार। नगरीय क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या को लेकर सपाइयों ने नगर निगम परिसर में 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। पार्षद ने हनुमान चालीसा के पाठ को विरोध-प्रदर्शन बताया है। सपा पार्षद व निवर्तमान महासचिव गौरव सक्सेना ने कहा कि बंदरों से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है।
शहर में कई लोगों को बंदर काटकर घायल कर चुके हैं। पिछले दिनों नगर निगम के एक कर्मचारी की बंदर की वजह से छत से गिरकर मृत्यु हो गई, लेकिन नगर निगम बंदरों को पकड़ने में सुस्ती दिखा रहा है।
हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में बृजेश श्रीवास्तव, संजीव कश्यप, सूरज वर्मा, ऋषिराम यादव, आकाश सक्सेना आशु, पवन वर्मा, हैप्पी यादव, शक्ति कुमार मंगलम, राजेश कुमार, हिमांशु राज सोनकर, ऋषि यादव, दिलीप कुमार, अमित गिहार, वरुण गिहार, नीरज सागर आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर तलाकनामा पर लगवा लिया अंगूठा
