बरेलीः रूटा का चुनाव 18 दिसंबर को होगा, 11 से होगा नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 चुनाव कार्यक्रम जारी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) का चुनाव 18 दिसंबर को होगा। चुनाव अधिकारियों ने विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। पूर्व में चुनाव की तिथियां घोषित की गई थीं लेकिन आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय ने रोक लगा दी थी।

इसके बाद विश्वविद्यालय ने इसके लिए खुद को अलग कर लिया था। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अनुराग मोहन ने बताया कि रूटा में अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, चार संयुक्त सचिव, दो फुफुक्टा प्रतिनिधि और एक कोषाध्यक्ष पद के लिए 18 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

इसके बाद मतगणना होगी। नामांकन पत्र 11 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बरेली कॉलेज में चुनाव अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 13 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 13.12.2022 को अपरान्ह 2:00 बजे तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: एम्स के लिफ्ट मैकेनिक को बनाया जहरखुरानी का शिकार

संबंधित समाचार