बरेली: मुख्यमंत्री के समक्ष उठेगा रबर फैक्ट्री की जमीन वापस लेने का मुद्दा
युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष मामले में जुटे हैं
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के समक्ष बुधवार को रबर फैक्ट्री की जमीन वापस लेने का मुद्दा जोरशोर से उठाने की तैयारी है। भाजपा विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजीव अग्रवाल के माध्यम से रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापसी का मामला उठाया जाएगा। इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट में तारीखों के माध्यम सरकार का पक्ष न सुनने की भी शिकायत करने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: यूट्यूब से सीखकर छत पर बनाई सेहतमंद बगिया, सुनीता वर्ष 2020 से छत पर कर रहीं किचन गार्डन
हाईकोर्ट में हर तारीख पर केस को 40 वें नंबर पर रखने और सुनवाई न होने देने का मामला उठेगा। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने विधायक संजीव अग्रवाल को मामला बताया है। उन्होंने सीएम के समक्ष पूरी बात रखने की बात कही है। वह रबर फैक्ट्री की जमीन वापसी का मुद्दा दिल्ली स्तर पर कई बार जोरशोर से उठा चुके हैं। 5 दिसंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी।
जिसमें कहा है कि उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जिसे स्वीकार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि प्रकरण में जांच कराकर बाम्बे हाईकोर्ट में नियमानुसार प्रकरण में सुनवाई कराई जाए।
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से जमीन वापस लेने के साथ उस पर सिडकुल स्थापित कराने की मांग की। जमीन वापसी के बाद कर्मचारियों की एक-एक पाई देने का भी अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: एम्स के लिफ्ट मैकेनिक को बनाया जहरखुरानी का शिकार
