अयोध्या: उप निबंधक ऑफिस तक पहुंचना नहीं आसान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सड़क पर बजबजा रहा है गंदा पानी, दो कदम भी चलना दुश्वार 

अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय पहुंच पाना दुश्वारियों भरा हो गया है। इस कार्यकाल तक पहुंचने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। 

तहसील भवन के पीछे सिंचाई विभाग के भवन में चल रहे रजिस्ट्री कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर जलभराव एवं कीचड़ हो जाने के चलते लोगों को गंदे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। वर्ष 1995 में मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय की स्थापना के बाद से तहसील भवन के बगल  सिंचाई विभाग के भवन में उप निबंधक कार्यालय मिल्कीपुर अस्थाई व्यवस्था के तहत संचालित हो रहा है। 

रजिस्ट्री कार्यालय तक पहुंचने के लिए तहसील प्रवेश द्वार के बगल से एक पक्की सड़क जाती है। यहीं अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासीय भवन बने हुए हैं। जिनके शौचालय के टैंकों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर  बह रहा हैं। आवासीय भवनों से जल निकासी के लिए लगी पाइपलाइन पूरी तरह से टूट कर ध्वस्त हो चुकी है। इस सड़क से होकर कार्यालय तक पहुंच पाना पैदल की तो बात दूर बाइक से भी कतई संभव नहीं हो पा रहा है। स्टांप विक्रेता और दस्तावेज लेखक सहित तहसील क्षेत्र के वादकारी भी समस्या से परेशान हैं।नायब नाजिर शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि से आवासीय भवन के परिसर में ही राजकीय नलकूप स्थित है। जिसकी नाली कई जगह टूट गई है। समस्या के निदान के लिए शासन से धनराशि मिल चुका है, जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त होगी।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव        

संबंधित समाचार