जीव नेवादा संयुक्त दूसरे, ज्योति रंधावा 50वें स्थान पर
स्कॉट्सडेल (अमेरिका)। भारत के जीव मिल्खा सिंह यहां टीपीसी स्कॉट्सडेल में पीजीए टूर चैंपियन्स क्वालीफाइंग गोल्फ टूर्नामेंट (अंतिम चरण) के पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। पचास साल के जीव नेवादा में पहले चरण में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अंतिम चरण में पहुंचे हैं।
ज्योति रंधावा एक ओवर 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 50वें स्थान पर चल रहे हैं। पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय अर्जुन अटवाल तीन ओवर 74 के स्कोर से संयुक्त 66वें स्थान पर हैं। चार दौर के बाद शीर्ष पांच में रहने वाले खिलाड़ियों को चैंपियन्स कार्ड मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में लगी चोट... मैदान से बाहर, अस्पताल में भर्ती
