नैट परीक्षा की शुचिता बनाए रखें शिक्षक :बीईओ
अमृत विचार, बहराइच। पयागपुर खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में समस्त एआरपी, नोडल, शिक्षक संकुल व कार्यालय के अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों की परीक्षा सम्बन्धी बैठक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में संपन्न हुई। उन्होंने गुरुवार को होने वाली नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने अपने अधीनस्थों से कहा की नैट परीक्षा विद्यालय के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन है, इसमें समस्त शिक्षकों की अहम भूमिका है, सरल ऐप के माध्यम से ओएमआरशीट का मूल्यांकन होगा। बीईओ द्विवेदी ने कहा कि परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। कहीं कोई खामियां मिलती है तो संबंधित शिक्षक जिम्मेदार होगा। बीईओ ने कहा कि सभी लोग पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराएं। नैट परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय के अंदर होगा कहीं कोई दिक्कत आती है तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।
समीक्षा बैठक में एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ल, यादवेंद्र चौधरी, पवन कुमार मिश्र, नोडल शिक्षक संकुल अतुल त्रिपाठी, गोपाल जी शुक्ला, मार्तण्ड त्रिपाठी, संगीता कुशवाहा, इजरारूल हक, अभिकेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, राजेंद्र शर्मा, राज कुमार पाण्डेय, कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्रा, लिपिक राजेंद्र चक्रवर्ती, आलोक शुक्ला, तरुण आर्य तथा लेखाकार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-हरदोई: नगर के कई प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीम का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप
