हल्द्वानी: लोगों ने कहा सरकार नहीं चाहती हमारा पैसा वापस मिले...
हल्द्वानी, अमृत विचार। विभिन्न कंपनियों द्वारा लोगों का पैसा न लौटाने और भुगतान न करने से नाराज पीडितों और एजेंट ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संस्था के तत्वाधान में बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पीडितों ने कहा कि अपनी जमा पूंजी भी जब जरुरत के समय काम न आ सके तो ऐसे निवेश से क्या फायदा..विभिन्न कंपनियों द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर उनका पैसा तो निवेश कर दिया गया मगर अब कई साल बीतने के बाद भी लौटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि मल्टीस्टेट क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज के खिलाफ Buds Act 2019 एवं राज्य के पीआईडी एक्ट के तहत धोखाधड़ी एवं ठगी की एफआईआर दर्ज तक नही की जा रही है। ऐसी कंपनियों का सरकार का संरक्षण प्राप्त है, सरकार ही नहीं चाहती की लोगों को उनका पैसा वापस मिले।
लोगों ने कहा कि अक्षम विजन ,सहारा, पर्ल्स, समृद्धि जैसी हजारों कम्पनीज एवं सोसाइटीज द्वारा ठगी के शिकार बने कितने लोगों ने आत्महत्या कर ली है और करीब 20 करोड़ परिवारों के साथ धोखाधड़ी हुई है बावजूद इसके सरकार ने अपनी आंखे इस ओर से मूंद ली हैं। कहा कि पुलिस BUDS ACT 2019 के तहत उनके मुकदमे नहीं लिख रही है जिससे वह जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियमों के तहत नियुक्त सक्षम अधिकारियों के समक्ष अपने दावे प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं जो कि जनता के साथ अन्याय है। इस दौरान ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के संयोजक मदन लाल आजाद, सुखदेव शास्त्री प्रदेश संयोजक, हंसा, संतोष पंत, आनंद सिंह,ललित मोहन, संतोष पंत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
