टेबल टेनिस प्रतियोगिता : पुरूष वर्ग में साकेत, महिला वर्ग में आवासीय परिसर विजेता
अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एमेनिटी सेंटर पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में बुुधवार को क्रीड़ा परिषद की ओर से अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। पुरुष वर्ग में साकेत महाविद्यालय 3-2 से विजेता और आवासीय परिसर की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में आवासीय परिसर की टीम विजेता और गनपत सहाय की टीम उपविजेता रही।
अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, साकेत महाविद्यालय, केएनआई सुल्तानपुर, एसवीपीजी कलान सुल्तानपुर, झुनझुनवाला महाविद्यालय, गणपत सहाय पीजी कॉलेज सुलतानपुर, राणा प्रताप पीजी कालेज, सुल्तानपुर की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। पहले दिन मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि जितना पढ़ना जरूरी है उतना ही खेलना भी।
अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक आरिफ नियाज व मोहम्मद शहील रहे।
संचालन डॉ. स्नेहा पटेल ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह, सचिव प्रो.आशीष प्रताप सिंह, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : समूह सखियां बोलीं - सहेंगे नहीं, कहेंगे
