अयोध्या : कटरा से दर्शननगर तक बिछेगी बाईपास रेलवे लाइन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में तेजी के साथ हो रहे विकास के बीच उत्तर रेलवे ने भी एक नई सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को निरीक्षण पर निकले उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बाराबंकी से लेकर अयोध्या और गोंडा के कटरा रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया। फुट सर्वे के दौरान डीआरएम ने यहां कैंट रेलवे स्टेशन का जायजा ले गोंडा के कटरा से लेकर दर्शननगर तक बाईपास रेलवे लाइन बिछाए जाने की बात कही।

उन्होंने जानकारी दी कि रेल विभाग पूर्वोत्तर रेलवे के कटरा रेलवे स्टेशन से दर्शन नगर तक एक बाईपास रेलवे लाइन बिछाएगा। इस नई रेल लाइन के बनने से कटरा की ओर से अयोध्या को आने वाली ट्रेन के इंजन का रिवर्सल नहीं होगा। जिससे समय व ईंधन की बचत होगी और गोरखपुर से वाराणसी के बीच सीधी कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी।

लाइन निर्माण के लिए डिटेल स्टीमेट तैयार करने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय प्रशासन से मिलकर भूमि अधिग्रहण पर चर्चा कर लें। इस दौरान उन्होंने दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद वह अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां निमार्णाधीन रनिंग रूम व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान दर्शननगर और कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था चाक चौबंद रही। सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस में ड्यूटी पर मुस्तैद दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : तेंदुए के हमले से किशोर की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव

संबंधित समाचार