लखनऊ : नदियों की सफाई अभियान में एनसीसी कैडेट
अमृत विचार, लखनऊ। भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य प्रदूषण के प्रति सतर्कता और इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए उपाय बताने का है । इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा राष्ट्रव्यापी पुनीत सागर अभियान दिनांक 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 20 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा एनसीसी कैडेटों ने प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम किए।
जिसमें नदी की सफाई, जागरूकता रैली तथा पॉलिथीन को एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैप्टन राज डॉ राजश्री एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, लेफ्टिनेंट डॉ मनोज कुमार डढवाल, लगभग 150 एनसीसी कैडेटों, 10 एलुमनाई तथा 02 भारतीय थल सेना निरीक्षक उपस्थित रहे।
एनसीसी कैडेटों ने सभी नागरिकों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली और विभिन्न उपायों को पोस्टर और नारों द्वारा बताया। प्रदूषण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण और अन्य लाखों लोगों के जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
पर्यावरण प्रदूषण जीवन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। औद्योगिक प्रदूषण धीरे-धीरे हमारी पृथ्वी को नष्ट कर रहा है और ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण प्रदूषण के सबसे अधिक ध्यान देने योग्य प्रभाव में से एक है । जैसे-जैसे अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा, प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याओं में कमी आएगी ।
इसी कार्यक्रम के तहत 20 गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेटों द्वारा आशियाना और विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाल कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया और विश्वविद्यालय के अंदर तथा आसपास स्थित तालाबों की साफ-सफाई की गई कैडेटों और छात्रों ने सफाई के दौरान तालाबों से प्लास्टिक की बोतल व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को भी निकाला। जल संरक्षण के लिए सभी कैडेटों ने शपथ ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के तहत नदियों, तालाबों, झीलों की साफ सफाई पुनीत सागर अभियान द्वारा जारी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने राजधानी पहुंचा पीड़ित परिवार, दी आत्मदाह की चेतावनी
