बरेली: मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हाथ जोड़ती रहीं महिलाएं, सीबीगंज का दिव्यांग गुलदस्ते को लेकर लौटा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। वीआईपी गेट पर मुख्यमंत्री के आने की बात सुनकर कई लोग उनसे मिलने की आस लेकर कॉलेज गेट के पास पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक लिया। महिलाएं हाथ जोड़े मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करती रहीं लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। एक दिव्यांग भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था उसकी भी मुलाकात नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें - बरेली: CM योगी के कार्यक्रम में काले कपड़ों पर बैन, बुर्का पहनकर आईं महिलाओं को रोका

सीबीगंज के सरनिया निवासी मोहम्मद शकील दिव्यांग हैं। वह बरेली कॉलेज गेट पर मुख्यमंत्री से मिलने की आस में गुलदस्ता लेकर पहुंचा था। उसने बताया कि वह दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाने की बात कहने आया था, लेकिन उसकी मुलाकात पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से नहीं होने दी।

वहीं भुता और बारादरी की महिलाएं भी वहां मिलने पहुंची उसमें से एक महिला ने बताया कि उसका पति उससे जबरन तलाक चाहता है। उसे धमकियां भी देता है, लेकिन बारादरी पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। वहीं भुता की रहने वाली महिला ने बताया कि पुलिस ने उनके बेटे को गलत जेल भेज दिया है। वह पुलिस के सभी अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुकी है। लेकिन उसकी अभी तक कोई मदद नहीं हुई है।

फोटो खींचने की होड़, नहीं सुनी पुलिस की बात: मुख्यमंत्री के काफिले की फोटो खींचने के लिए लोगों में होड़ मची रही। पुलिस ने कई बार लोगों को समझाकर पीछे जाने को कहा लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी वह भीड़ जुटाकर फोटो खींचने के लिए जुटे रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: मुख्यमंत्री के आगमन से प्रभावित हुआ रोडवेज बसों का संचालन, बसें कम होने से यात्री हुए परेशान

संबंधित समाचार