बरेली: भोजीपुरा में पशुओं को प्रधान ने बेचा, खंडहर में तब्दील गौशाला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

युवक ने विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। ग्राम प्रधान ने गौशाला में मौजूद पशुओं को गुपचुप तरीके से बेच दिया। यहां तक कि गौशाला को खंडहर में तब्दील कर दिया। गांव के एक युवक ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जहर देकर महिला की हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष के लोग फरार

भोजीपुरा के घुर समसपुर निवासी सलीम अहमद ने बताया कि उसके गांव के प्रधान ने भोजीपुरा की सरकारी गौशाला जिसका निर्माण सरकार ने कराया था। उसमें गांव के आवारा गोवंशीय पशु थे। जिसे प्रधान ने बेच दिया और गौशाला को खंडहर में तब्दील करा दिया। उसने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ओरियन कंपनी को अधीक्षण अभियंता ने जारी किया नोटिस

संबंधित समाचार