Iran: महसा अमीनी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कैदी को दी फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दुबई। ईरान ने गुरुवार को कहा कि उसने देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान किए गए एक अपराध के सिलसिले में एक कैदी को फांसी दे दी है। तेहरान द्वारा यह इस तरह के मामलों में दी गई मौत की पहली सजा है। 

ईरान की मिजान समाचार एजेंसी ने गिरफ्तार आरोपी को फांसी दिए जाने की जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ तेहरान में एक सड़क को अवरुद्ध करने और सुरक्षा बल के एक जवान पर हमला करने का आरोप सिद्ध हुआ था।

ईरान 16 सितंबर को हिजाब नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद से ही विरोध-प्रदर्शनों का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- पेरू के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार महिला राष्ट्रपति बनीं डीना बोलुआर्टे, पेड्रो कैस्टिलो को पद से हटाया

संबंधित समाचार