हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम: CM जयराम ठाकुर ने मानी हार, राज्यपाल को देंगे इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार करते हुये कहा है कि वह जनता का उसके फैसले के लिये धन्यवाद करते हैं। ठाकुर ने राज्य में बनने वाली कांग्रेस की नयी सरकार को शुभकामनाएं देते हुये कहा, मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। 

ये भी पढ़ें- आपको नदी से नुकसान के बजाय कांग्रेस की हार पर ध्यान देना चाहिए: शेखावत ने LS में चौधरी से कहा

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों और परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिये स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। 

अब तक आए नतीजों में कांग्रेस ने 38 सीटें जीत ली हैं तथा एक अन्य सीट पर भी वह काफी अंतर से आगे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 21 सीटें मिली हैं तथा पांच अन्य पर उसका जीतना तय है। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा में अहम मुद्दों पर विचार व्यक्त करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों व वरिष्ठ सांसदों को तरजीह मिलेगी : जगदीप धनखड़ 

 

संबंधित समाचार