गोरखपुर: वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा रामगढ़ताल, इस बड़ी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी है विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात

गोरखपुर: वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा रामगढ़ताल, इस बड़ी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

गोरखपुर, अमृत विचार। खूबसूरत पर्यटन केंद्र के रूप में देशभर में ख्याति बटोर रहा रामगढ़ताल अब वाटर स्पोर्ट्स (जल क्रीड़ा) का भी बड़ा केंद्र बनेगा। आसन्न वर्ष में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने जा रहे उत्तर प्रदेश में वाटर वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी रोइंग प्रतियोगिता इसी ताल में कराई जाएगी। यहां देशभर के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत खिलाड़ी न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस ताल की खूबसूरती से जुड़ा अपना अनुभव अपने अपने क्षेत्र में भी साझा कर इसकी ब्रांडिंग में भागीदार बनेंगे। यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जल आधारित पेशे से जुड़े नाविकों के लिए यहां नौका दौड़ प्रतियोगिता की भी कार्ययोजना बनाई जा रही है। 

1700 एकड़ में फैला नैसर्गिक रामगढ़ताल कभी पूरी तरह उपेक्षित और गंदगी का पर्याय बना हुआ था। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसका कायाकल्प कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना दिया है। ताल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स की असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी सौगात दे रखी है। करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री 30 दिसंबर 2021 को कर चुके हैं। ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा भी विकसित की गई है। अब यहां गोवा जैसे वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन का प्लेटफार्म तैयार हो चुका है। आने वाले समय मे यहां जल क्रीड़ा की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। 

रामगढ़ताल में विभिन्न प्रकार के नावों से बोटिंग और कयाकिंग की सुविधा गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने पहले से दे रखी है। बड़ी संख्या में लोग यहां नौकायन का लुत्फ उठाते हैं। प्रस्तावित प्रतियोगिताओं से जल्द ही यह ताल वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय फलक पर पहचान बना लेगा।
 
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: खतौली से मदन भैया 22,165 वोट से जीते, हारीं राजकुमारी सैनी         

ताजा समाचार

संजय राउत का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे...लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे
गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने एक को भी टिकट नहीं दिया
UPSSSC Recruitment 2024: बंपर वैकेंसी के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी
बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
लखनऊ में बड़ा हादसा, कंटेनर का टायर बदल रहे परिचालक की दबकर मौत-ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी गई जान